ONGC-NTPC ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (ONGPL) ने अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड (Ayana) में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह डील 2.3 अरब डॉलर में हुई है। ONGC-NTPC ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड ने इस सिलसिले में नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF), ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट पीएलसी और इसकी सब्सिडियरी (BII) के साथ-साथ एवरसोर्स कैपिटल के साथ 12 फरवरी 2015 को शेयर परचेज एग्रीमेंट किया