अयोध्या के बाद अब वृंदावन और वाराणसी में निवेश करेगी HoABL, इन 6 प्रोजेक्ट्स में लगाएगी ₹3,000 करोड़

hoabl pfLzhf

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने देश के 6 शहरों में प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को विकसित करने में करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में वृंदावन, वाराणसी, अमृतसर, शिमला, नागपुर और खोपोली (मुंबई के पास) में 352 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण पूरा किया है