उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं की बस ने शनिवार को वृंदावन ढाबा के पास खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में बस में सवार राजस्थान के चार यात्री घायल हो गए।