अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में की मदद

kejriwal announced yojana s registration date 1734852440885 16 9

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किदवई नगर इलाके में महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए पंजीकरण कराने में मदद की। पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा था कि महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, ‘‘हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे।’’

दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने बजट में सभी वयस्क महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये प्रदान करने की योजना की घोषणा की थी। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फरवरी में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

केजरीवाल ने महिलाओं को पंजीकरण के लिए आवश्यक ‘पासवर्ड’ (ओटीपी) बनाने में मदद की और फिर उनके पंजीकरण कार्ड सौंपे। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी केजरीवाल के साथ थीं।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: राष्ट्रीय लोकदल के सभी प्रवक्ताओं को जयंत चौधरी ने हटाया