अरुणाचल प्रदेश में एक स्कूल में पानी की टंकी ढहने से तीन छात्रों की मौत

murder representative image 1730485574432 16 9 YDqUP5

अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन में शनिवार को एक निजी स्कूल में पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गाम्बो ने बताया कि मॉडल गांव में स्थित सेंट अल्फोंसा स्कूल में छात्र खेल रहे थे, तभी टंकी ढह गया, जिससे छह छात्र घायल हो गए। एसपी ने कहा, “सभी घायलों को नाहरलागुन में स्थित टोमो रीबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान केंद्र (टीआरआईएचएमएस) ले जाया गया, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया।’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक नौवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि घायल कक्षा 6 और 7 के छात्र हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, मालिक और चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। एसपी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पानी की टंकी में क्षमता से अधिक पानी भरा गया था। हालांकि, हम सटीक कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।”