अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में किया फेरबदल, जानिए किसे बनाया गया संसदीय मामलों का सचिव

cm pema khandu 1726149637177 16 9 urYDmV scaled

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल किया है।

महिला एवं बाल विकास सचिव मिमुम तेयांग को संसदीय मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। वह एस. डी. सुंदरासन की जगह लेंगी। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन सचिव न्याली एटे को के. के. सिंह की जगह अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। एटे आईपीआर सचिव का मौजूदा प्रभार संभालते रहेंगे।

कृष्ण कुमार सिंह होंगे एपीएसएसबी सचिव

स्वास्थ्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह, डी. वर्मा की जगह एपीएसएसबी सचिव होंगे। तिरप की उपायुक्त इरा सिंघल को स्वास्थ्य सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ को परिवहन सचिव बनाया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि पर्यटन निदेशक के. एन. दामो को लोहित का उपायुक्त बनाया जाएगा, जबकि देवमाली के अतिरिक्त उपायुक्त जे. टी. ओबी को कामले का नया उपायुक्त बनाया गया है।

ईटानगर नगर निगम आयुक्त टेचू एरन को तिरप उपायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि कनुबारी के अतिरिक्त उपायुक्त बी. तौसिक को देवमाली में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि तेजू के अतिरिक्त उपायुक्त कुणाल यादव को कनुबारी के अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: अमीनाबाद के रिहायशी इलाके में बनी इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद