अल्लू अर्जुन के घर पथराव और CM के साथ फोटो, क्या रेवंत रेड्डी का कार्यकर्ता है हमलावर? फोटो वायरल

Allu Arjun: ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए और पूरे लॉन को तहस-नहस कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर ‘उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी’ के सदस्य थे। यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी।

प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर टमाटर भी फेंके। तोड़फोड़ करने के साथ ही अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए और उस महिला को न्याय दिलाने की मांग की, जिसकी इस महीने संध्या सिनेमाघर में भगदड़ के दौरान मौत हो गई थी। इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी और उसका बच्चा बेहोश हो गया था।

सीएम रेवंत रेड्डी के साथ प्रदर्शनकारी

पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर पथराव करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, ‘फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं।’ प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन के घर हमला करने वाले एक आरोपी की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वो तेलंगाना सीएम सीएम रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहा है।