लखनऊ के अवैध गैस गोदाम में धमाके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। अब गैस कटिंग और अवैध रिफिलिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने का ऐलान किया है। दरअसल, 6 दिसंबर, की शाम साढ़े 6 बजे लखनऊ के दुबग्गा में मर्दा पुर ग्रीन सिटी इलाके में एक घंटा पूर्व अवैध गैस गोदाम में गैस कटिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही दुबग्गा पुलिस और एम्बुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायलों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई।
सूत्रों की मानें तो कमिश्ननर ने सभी जोन के DCP को अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया है। पश्चिम जोन की थाना बाजार खाला पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध गैस कटिंग करने वाले रिफिलर के साथ और कई बड़े-छोटे सिलेंडर भी बरामद किया है। गैस रिफिलिंग की सूचना पर कोतवाली बाजार खाला के कोतवाल संतोष कुमार आर्य अपनी टीम के साथ पहुंचकर कारवाही की।
15 बड़े गैस सिलेंडर
07 छोटा सिलेंडर
02 तौल कांटा बड़ा
02 छोटा डिजिटल कांटा
01 रिंच
01 प्लास
02 रिफिलिंग बड़ा
02 रिफिलंग छोटा
ये सभी पुलिस को मौके से बरामद हुआ। मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाकर आवश्यक बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
5 और 7 साल के छोटे बच्चे भी धमाके में हुए घायल
मामले को लेकर डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने कहा, “करीब साढ़े 6 बजे 112 के माध्यम से थाने और फायर स्टेशन को विस्फोट की सूचना मिली। जो जानकारी मिली थी, उसमें 4 लोग घायल हुए थे, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से भेजा गया।। दो पड़ोस के छोटे परिवार के 5 और 7 साल के बच्चे भी थे, उन्हें भी चोटें आई है। घटनास्थल का निरीक्षण हमने भी किया है। देखने से ये प्रतीत हो रहा है कि यहां गलत तरीके से सिलेंडरों में रिफिलिंग होती थी। करीब 96 सिलेंडर यहां पर है।”
डीसीपी ने आगे कहा कि किसी तरीके का लीकेज यहां पर हुआ होगहा। अनप्रोफेशनल तरीके से जब काम होता है, तो इस तरह की घटनाएं होती है। ये गैस का विस्फोट है। कोई सिलेंडर नहीं फटा है। इतनी बड़ी संख्या में यहां पर सिलेंडर है, अगर सिलेंडर फटता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जो भी हुआ है, उसे लेकर संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। इसकी पूरी जांच की जा रही है। जो भी उचित वैधानिक कार्रवाई होगी वो भी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के PK, बोले- ‘सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया…’