‘असत्य की जीत होकर रहेगी…’, रावण दहन के मौके पर ये क्या बोल गईं दिल्ली की CM आतिशी? BJP ने घेरा

delhi cm atishi 1728800351040 16 9 F8Mt92

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का एक तथाकथित वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें घेर लिया है। आतिशी पहले दिन दिल्ली में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने कथित तौर पर बयान दिया कि असत्य की जीत होकर रहेगी। अन्याय की जीत होकर रहेगी। इसे भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बयान बता रही है और माफी की मांग कर रही है।

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी का तथाकथित वीडियो शेयर किया है। इसमें कथित तौर पर आतिशी कह रही हैं- ‘हमारे घर के अंदर हो, समाज के अंदर हो या देश के अंदर हो, असत्य की जीत होकर रहेगी। अन्याय की जीत होकर रहेगी।’ 16 सेकेंड के वीडियो में आतिशी सियाराम का जयकारा लगाते हुए दिखाई दीं।

आतिशी को माफी मांगनी चाहिए- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने ‘X’ पर किए गए पोस्ट में लिखा- ‘एक तरफ तो पूरी दिल्ली पहले से ही AAP के विधर्मी और भ्रष्टाचारी चरित्र से परिचित है और दूसरी तरफ खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी का ये कहना ‘असत्य की जीत होकर रहेगी और अन्याय की जीत होकर रहेगी’ उनकी विचार पूर्ण दूषित मानसिकता का खुला प्रदर्शन है। ये हिंदू जनभावनाओं को आहत करने का पूर्ण प्रयास भी है।’ बीजेपी नेता ने आगे लिखा- ‘आम आदमी पार्टी और आतिशी को हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। जिस तरह के AAP की मुख्यमंत्री के विचार हैं, उसे देखकर दिल्ली के आम जनमानस ने इन्हें सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।’

आईपी एक्सटेंशन के दशहरा समारोह में पहुंची थीं आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 12 अक्टूबर को आईपी एक्सटेंशन में दशहरा समारोह में हिस्सा लिया। सीएम के तौर पर दशहरा के कार्यक्रम में जाने का आतिशी के लिए ये पहला मौका था। 17 सितंबर को आतिशी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को अगला मुख्यमंत्री चुना था।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों का नाम-पता आया सामने, ऑटो से की थी रेकी