असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि दो महिलाओं सहित तीन बांग्लादेशी भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें वापस भेज दिया गया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सतर्क रहते हुए असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और तीन अवैध घुसपैठियों को सीमा पार वापस भेज दिया।”
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि विदेशी नागरिकों ने किस स्थान या क्षेत्र के जरिए भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया। असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश से लगे हुए हैं और 267.5 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे सुरक्षा बल घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें: Paytm News: एनपीसीआई की मंजूरी के बाद पेटीएम का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ा