Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के तदिपर्रू में सोमवार को एक समाज सुधारक की प्रतिमा के इर्द गिर्द फ्लेक्सी बैनर बांधते समय चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना सोमवार को सुबह पूर्वी गोदावरी जिले के तड़ीपारु गांव में हुई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने समाज सुधारक सरदार सर्वराय पापन्ना गौड़ की प्रतिमा के अनावरण की व्यवस्था के दौरान करंट लगने से चार युवकों की मौत होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नायडू ने पीड़ितों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: अमित शाह ने किया UCC का वादा तो हेमंत बोले- नहीं होने देंगे लागू CNT, PESA …