भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को ICC की वर्ष 2024 की महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने 24 जनवरी को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी. ये दोनों खिलाड़ी पिछले वर्ष वनडे प्रारूप पर अमिट छाप छोड़ने वाली 11 खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाली हैं.. टीम की कप्तान दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड को सौंपी गई है.