आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन.. गेंदबाज ने 4 गेंद में पलट दी बाजी

pakistan loses t20 series 2024 11 c51ab5400a2c62418de17806f77f3487 3x2 pa7z5K

AUS vs PAK 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन से हरा दिया. दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमें सिडनी में आमने सामने थीं जहां पाकिस्तान को 6 गेंद पर 16 रन की दरकार थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने इसका बखूबी बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच के साथ सीरीज की जीत भी दिलवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.