आखिर इंडिया में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना क्यों जरूरी है?

voters oXkuNv

एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव कराने से जुड़ा आर्थिक मसला सबसे अहम है। लोकसभा चुनावों की वजह से एमसीसी लागू होने से सरकार को अपना खर्च रोकना पड़ता है। चुनावों के बाद नई सरकार को फिर से खर्च शुरू करने में थोड़ा समय लगता है। यह दिक्कत पूरे साल देश के अलग-अलग हिस्सों में बनी रहती है। इसका सीधा असर इकोनॉमी की ग्रोथ पर पड़ता है