आजसू प्रमुख ने झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मतदाताओं को लुभाने के लिए…

GroundReportHemantSoren11200x768 170685989992116 9

‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन’ (आजसू) पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने रविवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘‘राजकोष का इस्तेमाल’’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं करके राज्य के युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है।

रांची के प्रभात तारा मैदान में ‘झारखंड नवनिर्माण संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए महतो ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाओं के नाम पर अपने खजाने का इस्तेमाल कर रही है।’’

रैली में राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया।

महतो ने कहा, ‘‘सरकार ऐसे समय में योजनाएं शुरू कर रही है, जब चुनाव में बस एक या दो महीने बचे हैं। अगर सरकार राज्य के लोगों के प्रति ईमानदार होती, तो वह इन योजनाओं को वर्षों पहले शुरू कर देती।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता न देकर धोखा दिया है।

महतो ने कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में आया तो वह समाज के हर वर्ग, खासकर युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के लिए नीतियां लागू करेगा।

आजसू पार्टी राज्य में भाजपा की सहयोगी है।

ये भी पढ़ें- संसदीय क्षेत्र कोटा पहुंचे ओम बिरला ने सहकारिता आंदोलन पर कह दी बड़ी बात