Bajaj Finserv के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Bajaj Finserv का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1590 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1605 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1620 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी