आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

APL Apollo Tubes के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें APL Apollo Tubes का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1600 से 1620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1586 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1573 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी