Nifty पर राय देते हुए Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी में 24100 के सपोर्ट से रिवर्सल के चांस नजर आ रहे हैं। हमें लग रहा है बाजार के आखिरी घंटे में इसमें कुछ रिवर्सल देखने को मिल सकता है। इसमें 24132 के स्तर से खरीद सकते हैं। इसमें 24100 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 24450 से 24500 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के करेंट लेवल्स पर कैसे लगाएं दांव, किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा
![आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के करेंट लेवल्स पर कैसे लगाएं दांव, किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा 1 nirav chheda bzu1re](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/nirav-chheda-bzu1re.jpeg)