आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे PM मोदी, जम्मू-कश्मीर में प्रचार करेंगे राहुल गांधी

india news live 1727057666263 16 9 eeuCX2
Mon Sep 23 2024 02:12:16 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने गाजा में मानवीय संकट और क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फिलिस्तीन के लोगों को निरंतर मानवीय सहायता सहित भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की समय-परीक्षित सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया और युद्ध विराम, बंधकों की रिहाई और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल दो राष्ट्र समाधान ही क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता प्रदान कर सकता है। यह याद करते हुए कि भारत फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले पहले देशों  में से एक था, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन की सदस्यता के लिए भारत के निरंतर समर्थन को व्यक्त किया।

Mon Sep 23 2024 02:11:36 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

पुंछ और श्रीनगर में राहुल गांधी की रैलियां

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे। वह पुंछ और श्रीनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होना है।

Mon Sep 23 2024 02:11:26 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

UN में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान QUAD समिट में हिस्सा लेने के साथ भारतीय समुदाय को संबोधित किया। वहीं, आज पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं। वह संयुक्त राष्ट्र में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।