आदमखोर भेड़िए का नहीं रुक रहा खूनी खेल! 2 लड़कियों पर किया जानलेवा हमला; बुरी तरह नोंच डाला

wolves in bahraich 1725984057919 16 9 7dlU2S

Wolf Attack in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब मंगलवार (10 सितंबर) की रात को भेड़िए ने फिर दो बच्चियों को अपना निवाला बनाने की कोशिश की। भेड़िए के इस हमले में दोनों बच्चियां बुरी तरह से जख्मी हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भेड़िए ने अलग-अलग गांव में दो बच्चियों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गई हैं। एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों लड़कियों का इलाज महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया जा रहा है।

10 और 11 साल की बच्ची पर खूंखार भेड़िए का हमला

एजेंसी के मुताबिक, वन विभाग का कहना है कि पहली घटना में, मकूपुरवा गांव के निवासियों के अनुसार 11 साल की बच्ची अपने परिवार के साथ सो रही थी, तभी एक जंगली जानवर ने उसे बिस्तर से उठा लिया और गर्दन पकड़कर खींचकर ले गया। उन्होंने दावा किया कि परिवार ने शोर मचाया जिसके बाद वह घायल लड़की को छोड़कर भाग गया।

दूसरी घटना में, भवानी पुर गांव में बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक भेड़िया 10 साल की लड़की को बिस्तर से खींचकर ले गया। लड़की की मां ने कहा, “मैंने भेड़िये को आते देखा और हमने उसे लाठियों से मारना शुरू कर दिया। इसके बाच भेड़िया लड़की को छोड़कर भाग निकला।”

कल पिंजरे में कैद हुआ था एक आदमखोर भेड़िया

इस हमले के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल है। जान लें कि वन विभाग की टीम आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवे भेड़िये को मंगलवार तड़के पकड़ चुकी है। अब वन विभाग को ‘अल्फा’ नामक भेड़िये की तलाश है।

बता दें कि पकड़े गए पांचवे भेड़िए के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में एक भेड़िया पिंजरे में नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये वही भेड़िया है जो बच्चों की गर्दन अपने मुंह में दबोच लेता है। इस क्लिप में खूंखार भेड़िए का मुंह और खासतौर पर उसके दांत… बेहद डरावना लग रहा है। भेड़िए के मुंह पर लगा लाल रंग, इस बात का गवाह है कि इसने कैसे लोगों की जान ले ली होगी।

‘ऑपरेशन भेड़िया’ जारी

वहीं एक दिन पहले मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने भेड़ियों की तलाश के लिए चल रहे अभियान का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक 6 में से 5 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। अब सिर्फ एक बचा है जिसे पकड़ने की पूरजोर कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। रेनू सिंह ने आगे बताया कि पेट्रोलिंग टीम पेट्रोलिंग कर रही है, जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी अपनी घरों के दरवाजें बंद करके रहें। रात के समय घरों से बाहर नहीं निकलें और बंद कमरे में सोएं।

बता दें कि अब तक भेड़ियों ने कम से कम दस लोगों को अपना शिकार बनाया है। बहराइच की महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का कारण बने छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए पिछली 17 जुलाई से ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चलाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल