
Sarhul Festival: हर साल झारखंड के गुमला जिले में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सुबह-सुबह आदिवासी समाज के पाहन दो नए मिट्टी के घड़े नदी या कुएं से लाते हैं। इन घड़ों को पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ सरना स्थल पर रखा जाता है। सरहुल की पूजा खत्म होने के बाद घड़े के पानी को चेक किया जाता है, जिससे पता चलता है कि आने वाले समय में कैसी बारिश होगी