आपदा प्रबंधन को विकास योजनाओं का हिस्सा बनाया जाना अहम

image560x340cropped YZ7ocN

जलवायु परिवर्तन की तेज़ होती रफ़्तार से तूफ़ान, बाढ़ समेत आपदाओं की संख्या व गहनता बढ़ने की भी आशंकाएँ व्यक्त की गई हैं. इन जोखिमों में कमी लाने के लिए यूएन कार्यालय (UNDRR) के प्रमुख कमल किशोर का मानना है कि आपदा प्रबंधन को शुरू से ही विकास योजनाओं का हिस्सा बनाया जाना ज़रूरी है. उन्होंने यूएन न्यूज़ हिन्दी के साथ एक विशेष बातचीत में बताया कि हाल ही में न्यूयॉर्क में भविष्य के शिखर सम्मेलन के दौरान पारित हुए सहमति पत्र में बेहतर आपदा प्रबंधन पर ज़ोर दिया गया है. (वीडियो)