बैंक निफ्टी पर राय देते हुए Centrum Broking के नीलेश जैन ने कहा कि बैंक निफ्टी करेंट लेवल से एक नये रिकॉर्ड हाई की तरफ मूव करता नजर आयेगा। उन्होंने कहा बैंक निफ्टी अगले हफ्ते में नये रिकॉर्ड लेवल को छूता हुआ नजर आ सकता है। हमें बैंक निफ्टी से आउटपरफॉर्मेंस मूव दिखाने की पूरी उम्मीद है। इंडेक्स में 54000 के लेवल स्पॉट में नजर आ सकता है
आरबीआई पॉलिसी की घोषणा के बाद बैंक निफ्टी छू सकता है नया रिकॉर्ड हाई- Centrum Broking के नीलेश जैन
![आरबीआई पॉलिसी की घोषणा के बाद बैंक निफ्टी छू सकता है नया रिकॉर्ड हाई- Centrum Broking के नीलेश जैन 1 2409 BANK NIFTY THUMB 8iF7q3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/2409-BANK-NIFTY-THUMB-8iF7q3.jpeg)