अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने कहा है कि भू-राजनैतिक तनाव, जलवायु परिवर्तन की बढ़ती लागत और अनसुलझे क़र्ज़ मुद्दे, श्रम बाज़ारों पर दबाव डाल रहे हैं जिसके कारण आर्थिक पुनर्बहाली की रफ़्तार धीमी पड़ रही है.
आर्थिक पुनर्बहाली की रफ़्तार हो रही है धीमी, ILO की चेतावनी
![आर्थिक पुनर्बहाली की रफ़्तार हो रही है धीमी, ILO की चेतावनी 1 image560x340cropped](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/image560x340cropped-xXKfNc.jpeg)