इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी… जीते तो मिल जाएगा फाइनल का टिकट

india u19 women 2025 01 9f7ef15c9205ebd5973022c76161e4e6 3x2 l9YF7Q

Women U19 T20 World Cup Semi final: भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंगलैंड से भिड़ेगी. 31 जनवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है.इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम फाइनल का टिकट कटा लेगी. टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक सराहनीय रहा है. बल्लेबाजी में त्रिशा और गेंदबाजी में वैष्णवी से काफी उम्मीदें हैं.

प्रातिक्रिया दे