Engineer Rashid: इंजीनियर रशीद की अग्रिम जमानत खत्म हो गई है। आवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के बारामूला सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद अब तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के लिए दिल्ली लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर इंजीनियर रशीद को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा गया। यहां उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता इनाम-उन-नबी मौजूद हैं।
इंजीनियर रशीद के आज सुबह जम्मू कश्मीर से दिल्ली लौटते वक्त विमान के अंदर की तस्वीर सामने आई थी। फिलहाल बारामूला सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां से वो सीधे तिहाड़ जेल के लिए निकल सकते हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने राशिद इंजीनियर को आज दोपहर 12 बजे तक सरेंडर करने का निर्देश दिया था।
10 सितंबर को मिली थी इंजीनियर राशिद को राहत
जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 सितंबर को इंजीनियर राशिद अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे। 2 अक्टूबर तक ही अंतरिम जमानत मिली थीं। हालांकि 9 अक्टूबर को 15 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत बढ़ी थी। उसके बाद 28 अक्टूबर तक के लिए राहत मिली थी। फिलहाल उन्हें सरेंडर करने का ऑर्डर आ चुका है।
फिलहाल नियमित जमानत पर भी झटका लगा
इधर, पटियाला हाउस कोर्ट से इंजीनियर राशिद को नियमित जमानत को लेकर झटका लगा है। सांसद की याचिका पर फैसला अदालत ने 19 नवंबर तक टाल दिया है। राशिद इंजीनियर की एक और याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 13 नवंबर को फैसला सुनाएगी। इस याचिका में राशिद इंजीनियर ने अपने खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई विशेष एमपी/ एमएलए कोर्ट में किए जाने की मांग की है। राशिद इंजीनियर की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 13 नवंबर को ये तय करेगा कि मामले की सुनवाई मौजूदा कोर्ट मे ही की जाए या विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में होगी।
यह भी पढे़ं: राकेश टिकैत की सलमान खान को सलाह, मंदिर जाकर माफी मांगने को कहा