एफआईआई ने दो महीने से कम समय में करीब 14 अरब डॉलर की बिकवाली की है। शायद ही पहले कभी उन्होंने इतने कम समय में इंडियन मार्केट में इतनी बिकवाली की है। इसका सीधा असर मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ा। सितंबर तिमाही के खराब नतीजों ने माहौल और खराब कर दिया
इंडियन मार्केट में विदेशी निवेशकों का कितना है निवेश, क्या गिरावट की वजह FIIs की बिकवाली है?
![इंडियन मार्केट में विदेशी निवेशकों का कितना है निवेश, क्या गिरावट की वजह FIIs की बिकवाली है? 1 nifty hammer patern man](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/nifty_hammer-patern_man-Y7SxOm.jpeg)