न्यूजीलैंड के असिस्टेंट कोच ल्यूक रोंची का कहना है कि उनके गेंदबाज दूसरे दिन भारत को उसी के फॉर्मूले से उनके बल्लेबाजों को घेरने की कोशिश करेगी. पुणे की पिच ने पहले दिन से ही टर्न ले रही है. दूसरे दिन इस पिच पर और टर्न की उम्मीद है.
इंडिया के फॉर्मूले से मेजबानों को चोट देने की फिराक में न्यूजीलैंड
![इंडिया के फॉर्मूले से मेजबानों को चोट देने की फिराक में न्यूजीलैंड 1 NEW ZEALAND 2 2024 10 141efbe7e66434ac7b7df33120f09887 3x2 ZaVUYe](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/NEW-ZEALAND-2-2024-10-141efbe7e66434ac7b7df33120f09887-3x2-ZaVUYe.jpeg)