इंदौर में रसायन इकाई में आग से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया

delhi man stabbed to death by neighbour over electricity theft 4 held 1722019058282 16 9 Pcg0Xg

इंदौर में तीन मंजिला मकान में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित रसायन इकाई में बुधवार देर शाम आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मकान के आधार तल पर संचालित इकाई में हुई इस घटना में अब्दुल कादिर (55) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कादिर ने मकान का आधार तल लगभग एक साल पहले किराये पर लिया था, और यहां वह तेजाब व थिनर जैसे रसायनों से जुड़ी छोटी इकाई चला रहा था।

यादव ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिलों पर फंसे तीन लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना और रसायन इकाई के संचालन को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि घटना में दो वाहन और ऊपरी मंजिल पर रखा कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया। इस बीच, अग्निकांड की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि रिहायशी इलाके में अवैध रूप से रसायन इकाई का संचालन किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: Lucknow: लड़की से बैड टच करने वाला आरोपी फुरकान गिरफ्तार