इंफोसिस का कॉग्निजेंट के खिलाफ अमेरिका अदालत में पलटवार, हर्जाने की भी मांग

infosys1 ZpcnkP

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक (NASDAQ) में लिस्टेड कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) के खिलाफ अमेरिका अदालत में आरोप (काउंटरक्लेम) है। इंफोसिस का आरोप है कि कॉग्निजेंट और इसके सीईओ रवि कुमार गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में शामिल हैं और उन्होंने इंफोसिस के हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म इंफोसिस हेलिक्स (Infosys Helix) की ग्रोथ को सुस्त करने के लिए संवेदनशील जानकारी का गलत इस्तेमाल किया