इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर, RBI के बुलेटिन में जीडीपी ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ने का अनुमान

gdp mdf9M6

रिजर्व बैंक के हालिया मंथली बुलेटिन में इकोनॉमी में रिकवरी की उम्मीद जताई गई है। बुलेटिन के मुताबिक, फूड प्राइस में गिरावट की वजह से कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इनफ्लेशन नवंबर में 5.5 पर्सेंट रहा। साथ ही, रबी फसलों की बुआई भी पटरी पर है और ग्रामीण खपत को लेकर भी संभावनाएं बेहतर बनी हुई हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि इकोनॉमी में सितंबर तिमाही के दौरान आई सुस्ती के बाद इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है।