इजरायल के सामने कितना ताकतवर है हिजबुल्लाह, दोनों के पास क्या-क्या हथियार; कौन पड़ेगा भारी?
August 25, 2024
इजरायल पर हिज्बुल्लाह द्वारा किए गए इस हमले में मिडिल ईस्ट की जंग को सुलझाने की जगह और उलझन में डाल दिया है। अब गाजा में चलने वाली जंग के लेबनान में पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। हिजबु्ल्लाह का सीधा समर्थन ईरान करता है और ईरान, इजरायल से बदला लेने के लिए तैयार बैठा है।