इजरायल में हथियारों की भरमार लेकिन अर्थव्यवस्था बर्बाद, एक्सपर्ट बोले- जल्दी हो युद्ध विराम

इजरायल की राजधानी यरूशलम में लगभग एक साल से चल रहे युद्ध के वजह से दुकानें बंद हैं, हवाई यात्रा बंद है और लग्जरी होटल बिल्कुल खाली पड़े हुए हैं। हिंसक और तेज हमलों के कारण इजरायल की अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही है।