इटली का तेज गेंदबाज रच सकता है इतिहास, 2025 मेगा आक्शन में किया नाम रजिस्टर्ड

DRACA 2024 11 ff8459539ee10726ecabe5196d879506 3x2 OapQnq

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में इटली के थॉमस ड्रेका ने भी खुद को रजिस्टर किया. पहली बार इटली के किसी प्लेयर ने खुद का नाम मेगा ऑक्शन में डाला है.इटली के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में थॉमस ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए मैच भी खेला.