इतिहास का सबसे ‘भीषण’ जाम! प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब, 300 किमी तक गाड़ियों की लगी कतार

प्रयागराज जाने वाली सड़क से लेकर ट्रेन तक भक्तों का रेला है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रयागराज आजकल अपने इतिहास के सबसे भयावह जाम का सामना कर रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रयागराज को जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों का कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। मध्य प्रदेश के कटनी में जाम को देखते हुए अन्य जिलों से कटनी होकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को कटनी पुलिस रोक रही है। कटनी पुलिस यात्रियों से वापस घर लौट जाने की अपील कर रही है