इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, पुरानी या नई टैक्स रिजीम में कौन बेहतर विकल्प? जानें तमाम सवालों के जवाब

tax budget 2025 CHIzyQ

बजट 2025 में नई रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। किसी वेतनभोगी शख्स को 4 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 4-8 लाख रुपये के ब्रैकेट में 5 पर्सेंट इनकम टैक्स लगेगा। 8 लाख-12 लाख रुपये के ब्रैकेट पर यह टैक्स दर बढ़कर 10 पर्सेंट हो जाएगी। 12 लाख-16 लाख रुपये, 16 लाख-20 लाख रुपये, 20 लाख-24 लाख रुपये के लिए टैक्स रेट क्रमशः 15%, 20% और 25% हैं

प्रातिक्रिया दे