बजट 2025 में नई रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। किसी वेतनभोगी शख्स को 4 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 4-8 लाख रुपये के ब्रैकेट में 5 पर्सेंट इनकम टैक्स लगेगा। 8 लाख-12 लाख रुपये के ब्रैकेट पर यह टैक्स दर बढ़कर 10 पर्सेंट हो जाएगी। 12 लाख-16 लाख रुपये, 16 लाख-20 लाख रुपये, 20 लाख-24 लाख रुपये के लिए टैक्स रेट क्रमशः 15%, 20% और 25% हैं
इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, पुरानी या नई टैक्स रिजीम में कौन बेहतर विकल्प? जानें तमाम सवालों के जवाब
![इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, पुरानी या नई टैक्स रिजीम में कौन बेहतर विकल्प? जानें तमाम सवालों के जवाब 1 tax budget 2025 CHIzyQ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/tax-budget-2025-CHIzyQ.jpeg)