इनवेस्टर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, Edtech सेगमेंट में IPO की भीड़ चिंता की बात

Ronnie

इनवेस्टर और आंत्रप्रेन्योर रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) का कहना है कि एडटेक स्टार्टअप्स द्वारा IPO लाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है। उनका कहना है कि कई कंपनियां IPO को आसानी से पूंजी जुटाने का जरिया मान रही हैं, जो कई मायनों में सही नहीं है। स्क्रूवाला ऑनलाइन लर्निंग यूनिकॉर्न अपग्रेड (upGrad) के को-फाउंडर और चेयरपर्सन हैं

प्रातिक्रिया दे