इनसानी भलाई के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की अहमियत

image560x340cropped XPYKg8

क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) हमारे रोज़गार, जीवन के उद्देश्यों,  और भविष्य पर हमारा नियंत्रण ख़त्म कर देगी? या फिर एआई एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग इनसानी भलाई और बेहतरी के लिए किया जा सकता है? प्रौद्योगिकी पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दूत, अमनदीप सिंह गिल ने, मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वैश्विक प्रयासों के सन्दर्भ में एआई की लागत, परिणाम और रचनात्मक क्षमता पर विचार व्यक्त किए. (वीडियो)