इन म्यूचुअल फंडों ने 2024 में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने इनमें इनवेस्ट किया है?

investmentnew ovFiCe

साल 2024 म्यूचुअल फंडों के लिए शानदार रहा। इक्विटी, डेट, हाइब्रिड सहित सभी फंडों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कुछ फंडों का रिटर्न तो 50 फीसदी से ज्यादा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए साल यानी 2025 में भी म्यूचुअल फंडों का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा