इन 4 कारणों से बाजार में लौटी तेजी!

2801 SHUBHAM THUMB 378x213 rlDJwQ

दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 28 जनवरी को जोरदार वापसी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के दौरान 1.5% तक उछल गए। दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 1,146.79 अंकों से भी ज्यादा उछल गया था, हालांकि, कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 535.23 अंक या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 75,901.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 128.10 अंक या 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 22,957.25 के लेवल पर बंद हुआ।

इस वीडियो में आज जानते हैं मार्केट चढ़ने के 4 बड़े कारण

प्रातिक्रिया दे