इन 5 वजहों से शेयर बाजार में आई गिरावट!

भारतीय शेयर बाजारों में आज 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 319 अंक टूटकर 77,186 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 23,261 पर आ गया। छोटे और मझोले शेयरों में निवेशकों को इससे भी अधिक नुकसान हुआ। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी लुढ़क गए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.77 फीसदी का गोता लगाया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का घाटा हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 4 मुख्य कारण रहे