एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और पॉलीकैब इंडिया ने मजबूत बुलिश मोमेंटम दिखाया है और इसकी वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। उनके मुताबिक, इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स लगातार बुलिश ताकत की मजबूती का संकेत दे रहे हैं। साथ ही, वह हुडको (HUDCO) और पीबी फिनेटक (PB Fintech) पर भी बुलिश हैं। उन्होंने रैमको सीमेंट्स पर काफी भरोसा जताया है