इन 5 शेयरों पर बुलिश हैं SBI Securities के सुदीप शाह, निफ्टी के 25,000 की तरफ बढ़ने पर जताया भरोसा

Sudeep Shah of SBI Securities 1200 800 MC ZsnX2P

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और पॉलीकैब इंडिया ने मजबूत बुलिश मोमेंटम दिखाया है और इसकी वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। उनके मुताबिक, इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स लगातार बुलिश ताकत की मजबूती का संकेत दे रहे हैं। साथ ही, वह हुडको (HUDCO) और पीबी फिनेटक (PB Fintech) पर भी बुलिश हैं। उन्होंने रैमको सीमेंट्स पर काफी भरोसा जताया है