अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन रहे हैं, इस खुलासे पर एक काराबोरी दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 एक-एक फीसदी से अधिक उछल गए थे। हालांकि आज पिछले कारोबारी दिन की अधिकतर तेजी गायब हो गई। इसकी एक बड़ी वजह तो ये है कि मार्केट की नजरें फिलहाल फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक है। सेंसेक्स आज 836.34 प्वाइंट्स यानी 1.04 फीसदी की फिसलन के साथ 79,541.79 और निफ्टी 50 भी 284.70 प्वाइंट्स यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स रेड जोन में हैं और पीएसयू बैंक का भी निफ्टी इंडेक्स फ्लैट ही बंद हुआ है। सबसे अधिक दबाव मेटल, आईटी, ऑटो, रियल्टी और फार्मा शेयरों में दिखा। जानें इस गिरावट के पीछे 7 कारण