Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के सीजन के बीच आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर कम से कम 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजी, LTIमाइंडट्री, हैवेल्स और इंडस टावर्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं
इन 7 शेयरों में आने वाली है बड़ी तेजी!
![इन 7 शेयरों में आने वाली है बड़ी तेजी! 1 1801 7 STOCKS THUMB 378x213](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/1801-7-STOCKS-THUMB-378x213-xoW4Y9.jpeg)