इराक़: दुनिया ने, किस तरह मोसूल को युद्ध के गर्त से निकलने में सहारा दिया

image560x340cropped O59y84

आतंकवादी संगठन आइसिल / दाएश के लड़ाकों ने वर्ष 2014 में, इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसूल पर हमला कर दिया था. उन्होंने सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट कर दिया, ताकि शहर के इतिहास को मिटाकर, वहाँ के लगभग 20 लाख लोगों पर अपना सख़्त एवं दमनकारी शासन थोप सकें.