इसराइली पाबन्दी के प्रभावों के बावजूद, UNRWA के सहायता अभियान जारी

image560x340cropped 0mND77

इसराइल द्वारा, फ़लस्तीनी शरणार्थियों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी – UNRWA पर पाबन्दी लगाने वाले क़ानून, बुधवार को लागू किए जाने के दौरान, इस एजेंसी ने गुरूवार को भी, अपने सहायता अभियान जारी रखे हैं और पूरे क़ाबिज़ फ़लस्तीनी क्षेत्र में लाखों को मदद मुहैया कराना जारी रखा है.

प्रातिक्रिया दे