इसराइल के सम्भावित क़ानून से, UNRWA पर पाबन्दी होगी ‘एक त्रासदी’, गुटेरेश की चेतावनी

image560x340cropped GKRGKI

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने मंगलवार को चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA के सहायता अभियानों को रोकने वाले जो दो विधेयक, इसराइली संसद में विचाराधीन हैं, अगर वो क़ानून बन गए तो क्षेत्र में इस एजेंसी के जीवनरक्षक अभियान बन्द हो जाएंगे.