संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने मंगलवार को चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA के सहायता अभियानों को रोकने वाले जो दो विधेयक, इसराइली संसद में विचाराधीन हैं, अगर वो क़ानून बन गए तो क्षेत्र में इस एजेंसी के जीवनरक्षक अभियान बन्द हो जाएंगे.