Perth Test wins India: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में पिछड़ने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की है. टीम इंडिया से मिले 534 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन 238 रन पर ढेर हो गया.
इसे कहते हैं जीत…ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को किया बर्बाद
![इसे कहते हैं जीत...ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को किया बर्बाद 1 india vs australia test 2024 11 f377fbdf45be5fb1d11f876b4c2978a8 3x2 ykmR1D](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/india-vs-australia-test-2024-11-f377fbdf45be5fb1d11f876b4c2978a8-3x2-ykmR1D.jpeg)