Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। 2 दिन बाद वह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वह दोबारा जनता के फैसले के बाद ही इस कुर्सी पर बैठेंगे।
दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं। बेल मिलने के बाद आज वह अपनी पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए AAP कार्यालय पहुंचे थे।
AAP कार्यकर्ता ने कहा ‘I Love You’, तो…
मुख्यमंत्री को अपने बीच वापस देकर AAP कार्यकर्ता जोश से भरे हुए दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं ने उन पर काफी प्यार बरसाया। इस दौरान जैसे ही सीएम केजरीवाल अपना संबोधन शुरू कर रहे थे, तब समर्थकों के बीच से ही आवाज आई और किसी ने सीएम केजरीवाल को “आई लव यू” कहा। इस पर अरविंद केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए उन्हें “I Love You Too” कहकर जवाब दिया। इसके कुछ देर बाद ही सीएम केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान कर दिया।
इस्तीफे का ऐलान करते हुए क्या बोले CM केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने ये भी बताया है कि मनीष सिसोदिया ने भी फैसला लिया है कि वो उप-मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कह देगी कि वह ईमानदार है। मैं और मनीष सिसोदिया दोनों का फैसला जनता के हाथ में है। हमारा फैसला जनता की अदालत में है। जब जनता तय कर देगी, तब ही हम इन पदों पर बैठेंगे।
जेल में बिताए दिनों को भी किया याद
इस दौरान सीएम केजरीवाल जेल के अंदर बिताए दिनों को याद करते नजर आए। उन्होंने कहा कि जेल में काफी वक्त मिला, सोचने का और पढ़ने का। रामायण और महाभारत समेत कई किताबें पढ़ीं। इसी दौरान केजरीवाल ने ‘भगत सिंह की जेल डायरी’ निकालकर दिखाई और कहा कि भगत सिंह की जेल डायरी किताब साथ लेकर आया हूं, ये किताब भी मैंने पढ़ी।
यह भी पढ़ें: आखिर भ्रष्टाचारी को… केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे का ऐलान करते ही टूट पड़ी बीजेपी