
भारत के हर शहर में आपको बाज़ार और गलियों में छनते हुए समोसे दिख जाएंगे। मेहमान नवाजी हो या कोई पार्टी बिना समोसे के ये अधूरे ही हैं। हर भारतीय को समोसा खाना बेहद पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां समोसे पर सख्त प्रतिबंध है? यहां तक कि इस देश में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा भी मिलती है